फरीदाबाद, 9 मई . गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 50 बेड के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) बनाने को लेकर सरकार से मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. छांयसा स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस वार्ड के बन जाने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में 200 से अधिक स्टाफ नर्स कार्यरत हैं. कॉलेज में डिजिटल एक्सरे की सुविधा लोगों को दी जा रही है. इसके अलावा पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड मशीन और सीटी-एमआरआई मशीनें हैं. जल्द नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. यहां पर आने वाले रोगियों की सभी जांचें बिल्कुल निशुल्क होंगी. इसके अलावा ओपीडी, इमरजेंसी और जनरल वार्ड में रोगियों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएम वशिष्ठ ने बताया कि , सीसीयू की योजना लंबित चल रही थी. अब उसे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी सुविधा बेहतर होगी. 50 बेड का सीसीयू वार्ड बनाया जाना है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
पंजाब में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार के बड़े फैसले, एंटी-ड्रोन सिस्टम और 'फरिश्ते योजना' लागू
PM Housing Scheme 2025: अपना घर पाने का यह है आखिरी मौका! चूक गए तो नहीं मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल
AJ McLean ने साझा की अपनी दवा की लत की कहानी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के स्टार सिस्टम पर उठाए सवाल
Kanye West ने Kim Kardashian पर गंभीर आरोप लगाए