गोरखपुर, 25 अप्रैल l भाजपा पार्टी द्वारा वक्फ सुधार को लेकर चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के क्रम में शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में गोरखपुर जिला जिला इकाई की कार्यशाला जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में वक्फ सुधार की सच्चाई लेकर घर-घर जाने की रणनीति बनायी गयी.
कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये विकसित भारत के संकल्प में वक्फ में सुधार उपयोगी साबित होगा. क्योंकि वक्फ में सुधार से गरीब मुस्लिम परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे,देश की 140 करोड़ की जनता के साथ विकास की मुख्य धारा में उन्हें शामिल होने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार से जिन संपत्तियों पर प्रभावी लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है उससे मुक्ति मिलेगी. वक्फ की संपत्तियों की लूट-खसोट पर अंकुश लगेगा. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालों पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों की लूट में इनकी भी मिली भगत है.
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि टाउनहाल कार्यक्रम के माध्यम से मुस्लिम बुद्धजीवियों में पैठ बनायेंगे. इस क्रम में एक,दो व तीन मई में जिला केंद्र पर प्रतिष्ठित मुस्लिम विद्वानों, मौलाना मदरसों के संचालकों, शायर, दरगाह के संचालन, मुस्लिम उद्यमी, स्कूलों के प्रबंधक, चिकित्सक, प्रोफेसर, खिलाड़ी व सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर के साथ संवाद स्थापित करेंगे.
चार व पांच मई को सांसद व विधायक गण अपने अपने लोकसभा व विधानसभा में प्रमुख नागरिक संवाद करेंगे. 28,29 व30 अप्रैल को घर घर सम्पर्क कर वक्फ सुधार की जानकारी देंगे. 27 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के बाद वक्फ सुधार पर चर्चा करेंगे. 8 व 9 मई को महिला मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ सम्मेलन किया जाएगा. 6 व 7 मई को युवा मोर्चा प्रत्येक विधानसभा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर वक्फ सुधार की चर्चा करेंगे.
कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजक व भाजपा जिला महामन्त्री ब्रह्मानन्द शुक्ल में किया.
कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय, बंशबहादुर सिंह, महन्त सिंह, डॉ सदानंद शर्मा, यूपी हज कमेटी के सदस्य इफ्तेखार हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शहंशाल आलम, अफरोज आलम, मोहम्मद जावेद, इमरान अंसारी, हाजी आय्यूब अंसारी, सबल सिंह पालीवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ नवीन पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार सहित जिला पदाधिकारी, अभियान संयोजक सहसंयोजक, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,मोर्चो के अध्यक्ष सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष गण, जिला सह मीडिया प्रभारी,आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
गौरी योग के कारण मिथुन समेत इस राशि के लोग बनेंगे अमीर, अचानक धन वृद्धि की संभावना
Gold Prices at Record Highs! How to Redeem Your Sovereign Gold Bond Early — Know Rules and Process
आज का मौसम (28 अप्रैल 2025): कहीं राहत, कहीं आंधी-पानी! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां. किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म ⤙
कर्नाटक में घरेलू हिंसा का शिकार एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या