Next Story
Newszop

बीते तीन वर्षों में 3 हजार से अधिक किडनी रोगियों ने निःशुल्क डायलिसिस का लाभ उठाया : धन सिंह रावत

Send Push

देहरादून, 15 अप्रैल . विगत तीन वर्षों में तीन हजार से अधिक किडनी रोगियों ने निःशुल्क डायलिसिस का लाभ उठाया है. इन मरीजों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस योजना के तहत ढाई लाख से अधिक बार सफलतापूर्वक डायलिसिस कराया गया है. किडनी से संबंधित रोगों के निदान के लिये प्रदेशभर के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों एवं राजकीय मेडिकल कॉलेजों में डायलिसिस केन्द्र स्थापित किये गये हैं जहां पर 166 डायलिसिस मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन रोगियों का उपचार किया जा रहा है.

ये बातें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार को जारी एक बयान में कही. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर निरंतर प्रयासरत है ताकि आम लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें. राज्य सरकार के ठोस क्रियान्वयन एवं मॉनिटिरिंग के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का लाभ किडनी मरीजों को मिल रहा है.

मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत विगत तीन वर्षों में प्रदेशभर में कुल 3053 किडनी मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस का लाभ पहुंचाया गया है. गुर्दे के मरीजों को 2,87,366 बार डायलिसिस कराया गया है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में 101 हीमो डायलिसिस मशीनों की सहायता से 821 गुर्दे के रोगियों को 78773 डायलिसिस उपचार की सुविधा प्रदान की गई. साथ ही 17 मरीजों का पैरिटोनियल डायलिसिस कराया गया. इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में 129 हीमो डायलिसिस मशीनों की सहायता से 984 किडनी मरीजों को 95248 बार डायलिसिस कराया गया. साथ ही 26 पैरिटोनियल डायलिसिस मरीजों को भी उपचार प्रदान किया गया. जबकि वित्तीष वर्ष 2024-25 में कुल 166 हीमों डायलिसिस मशीनों के माध्यम से 1174 गुर्दे के रोगियों को 113345 बार निःशुल्क डायलिसिस कराया गया, इसी प्रकार इस वित्तीय वर्ष में 31 पैरिटोनियल डायलिसिस मरीजों को भी उपचार प्रदान किया गया.

मंत्री ने बताया कि किडनी रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 06 नये डायलिसिस केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग पिथौरागढ़, जिला अस्पताल बौराड़ी टिहरी, गोविंद सिंह महर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत अल्मोड़ा, उप जिला चिकित्सालय मसूरी देहरादून तथा उप जिला चिकित्सालय काशीपुर ऊधमसिंह नगर शामिल है.

/ राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now