कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल के Batsman ़ काज़ी जुनैद सैफी ने Monday को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में पहले इंजरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने Gujarat के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे मुकाबले में घायल सुदीप चटर्जी की जगह ली.
ओपनर सुदीप चटर्जी को sunday को फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वे आगे खेलने में Assamर्थ रहे. उनकी जगह सैफी को दूसरी पारी में नंबर तीन Batsman ़ के रूप में उतारा गया.
हालांकि, बाएं हाथ के इस Batsman ़ ने 11 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और सिद्धार्थ देसाई की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. पहली पारी में चटर्जी ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र से इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लागू किया है, जिसके तहत गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों की जगह समान भूमिका वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने की अनुमति दी गई है.
यह नियम हाल ही में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी में भी लागू किया गया था, जब विकेटकीपर हर्विक देसाई की जगह Maharashtra के सौरभ नवले को उतारा गया था. यह Indian घरेलू क्रिकेट में पहली बार इंजरी सब्सटीट्यूट का उपयोग था, जबकि रणजी ट्रॉफी में यह अवसर काज़ी जुनैद सैफी को मिला.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक 'मस्ती 4' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज

Delhi Weather Update : बर्फीली हवाओं से कंपेगी दिल्ली, आने वाले दिनों में एकदम से बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश: मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने पर सपा का हमला, भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

छठ पूजा में सूर्य उपासना परिवार के स्वास्थ्य और जीवन के दीर्घायु के संकल्प का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल




