राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कालीसिंध नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन कार से कोई व्यक्ति नही मिला है वहीं कार मालिक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी के बिना मुंडेर के पुराने पुल से कार क्रमांक एमपी 04 सीके 3378 तेज बहाव में पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेज बहाव में बहती कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जिसमें कोई व्यक्ति नही निकला।बताया गया है कि कार संडावता निवासी जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी की है, जिसे उसका 28 वर्षीय बेटा विशाल सुबह इंदौर जाने के लिए लेकर निकला था। कार में कोई सवारी नही मिलने के कारण पुलिस जांच कर रही है।
घटना की खबर लगते ही राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से कार को निकाला गया है, जिसका आगे का कांच फूटा था साथ ही दोनों गेट खुले हुए मिले। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार कार मालिक को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर थाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक विशाल को खोजने के प्रयास में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
संडे ऑन साइकिल : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया 'फिटनेस' और 'आत्मनिर्भरता' का संदेश
चंद्रग्रहण आज: मध्यरात्रि को दिखेगा तामिया लाल चांद, बनेगा ब्लड मून
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमजोरी: हर्षित राणा पर सवाल उठे
Naxal Killed In Jharkhand: झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर
'किसानों के काले बिल और ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, वीडियो में खोली मोदी - शाह की पोल