फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मिशन शक्ति अभियान के तहत Saturday को डी.पी.एस. शिकोहाबाद की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी स्नेहा शर्मा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी सिरसागंज बनाया गया. उन्होंने शिकायतें सुन निस्तारण के निर्देश दिए. एक दिन की थानेदार छात्रा ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है.
महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक दिन के लिये थाना प्रभारी बनीं ने स्नेहा शर्मा ने थाना कार्यालय, ऑफिस का भ्रमण किया. सीसीटीएनएस, विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, माल खाना, साइबर हैल्प डैस्क कार्यालय, महिला हैल्पडैस्क, महिला सुरक्षा केन्द्र, मेस एवं बैरक आदि का निरीक्षण कर पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की.
तत्तपश्चात थाना प्रभारी स्नेहा शर्मा ने थाने में बैठकर कई प्रकरणों को सुना तथा तत्काल टीम भेजकर कार्रवाई की. प्रभारी स्नेहा शर्मा ने थाना पुलिस के साथ कस्बा क्षेत्र में वाहन चेकिंग की तथा पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण हटवाया और आमजन से जन संवाद भी किया.
एक दिन की इंस्पेक्टर बनी स्नेहा शर्मा ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. भविष्य में मैं समाज की सेवा करने और महिलाओं के हक एवं सम्मान के लिए कार्य करने की इच्छा रखती हूं. साथ ही मिशन शक्ति के तीन प्रमुख बिंदु नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल से छात्राओं व महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत होगा और उन्हें समाज में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद? रमीर राजा भूल गए माइक ऑन है, लाइव TV पर बाबर आजम को कहा- यह ड्रामा करेगा
विंटर सीजन में कार मेंटेनेंस के 7 जरूरी नियम, हर ड्राइवर को जानने चाहिए ये
बारां: माँ-बेटे की कार से कुचलकर हत्या — चार मुख्य अभियुक्त रामगढ़ के जंगलों से गिरफ्तार
चुनावी चाल या नए विस्फोट को पलीता: हिमंत बिस्वा सरमा के सामने एक और मुद्दा तेजी से पकड़ रहा जोर, कहीं...
सपा सांसद का योगी सरकार पर सनसनीखेज हमला, आजम खां को लेकर खोला बड़ा राज!