योग शब्दानंद महाराज की स्मृति में सत्संग का आयोजन
हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाांति नगर स्थित परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्मज्ञान
मंदिर में ब्रह्मलीन योग शब्दानंदजी महाराज के स्मृति दिवस पर सत्संग व भंडारे का आयोजन
किया गया। इस मौके पर सात दिन पूर्व रखी गई भागवत कथा का समापन किया गया। मंदिर प्रांगण
में हवन किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति डाली। इससे पूर्व डोगरान
मौहल्ला कुटिया से संत रामानंद के सान्निध्य में भागवत के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
यात्रा में शामिल रथ को रास्ते भर संतों ने व श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से खींचा।
शोभा यात्रा में अनेक संतों सहित श्रद्धालुओं ने भजन गाते हुए भाग लिया।
सभी विद्वानों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए शनिवार काे कहा कि गुरुदेव की
महिमा अपरम्पार है। गुरु सदैव अपने शिष्य को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि परिस्थितियां सदा एक जैसी नहीं रहती। दुख-सुख मनुष्य को अपने कर्मों
के हिसाब से भोगने पड़ते हैं। दुख आने पर तो भगवान याद आते हैं परंतु सुख में भी भगवान
को नहीं भूलना चाहिए। दुख जाने के बाद जो सुख मिलता है, उसका सुखद अनुभव होता है। इसी
तरह गुरुदेव भी अपने शिष्यों पर कृपा बरसाते रहते हैं। सत्संग के समापन पर सभी श्रद्धालुओं
ने आरती की। समापन पर भंडारा चलाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Haryana Weather Alert : हरियाणा में कल मौसम लेगा खतरनाक मोड़, 23 अगस्त का मौसम कैसा होगा?
ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों को किया फ्रीज
यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन