गौतम बुद्ध नगर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गाैतमबुद्धनगर में सूरजपुर थाना में साेमवार रात काे फर्जी दस्तावेजों से जमानत कराने वाले तीन लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मंगलवार काे बताया कि सुबोध शर्मा सत्र लिपिक अपर जिला जज (तृतीय) न्यायालय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में वर्ष 2021 में दर्ज हुए हत्या के प्रयास के एक मामले में साजिद निवासी गुलावठी जनपद बुलंदशहर गिरफ्तार हुआ था। इस मामले में उसकी जमानत हुई।
जमानत मनोज कुमार और त्रिलोकचंद निवासी ग्राम अलौदा थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर ने दी। इस मामले में 25 अगस्त वर्ष 2025 को न्यायालय के समक्ष जमानती पत्र प्रस्तुत हुए तो पता चला कि गलत जमानत दारों, फर्जी दस्तावेज व हस्ताक्षर की सहायता से आरोपित साजिद ने जमानत ली गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में न्यायालय ने छह सितंबर को आदेश किया कि फर्जी जमानतदाराें के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। इस मामले में लिपिक की तहरीर पर हत्याराेपित साजिद उर्फ चमड़ा, फर्जी जमानतदार मनोज कुमार और त्रिलोक चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Apple iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge: कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर?
अनोखा रिज्यूमे: नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट ने किया अनोखा प्रयोग
प्रोटीन और कैल्शियम` की कमी को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
2 मिनट में` कान का मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
पत्नी या गर्लफ्रेंड…` किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….