बाराबंकी, 3 मई . बीती देर रात सतरिख पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया गया है.
एएसपी डॉ अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सतरिख पुलिस जाटा बरौली मोड के पास चेकिंग कर रही थी.अचानक बगैर नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति तेज रप्तार से निकला पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास तो वह और तेज गाड़ी भगाने लगा,जब उसका पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर अवैध कट्टे से फायर छोक दिया, बचाव में जब पुलिस टीम ने फायर किया तो उसके पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया .
पूछताछ में उसने अपना नाम महेंद्र कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी भेड़ियनंपुरवा थाना सतरिख बताया. तलाशी में उसके पास एक मोटरसाइकिल बगैर नंबर प्लेट की, एक अवैध कट्टा ,2 जिंदा कारतूस,1 कारतूस का खोखा,एक ब्लुटूथ,एक स्मार्ट वॉच,सहित अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद हुई है. कई अपराध करने की बात भी पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताई है. इसके ऊपर लखनऊ, बाराबंकी जिले के कई थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं.फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और भी साक्ष जुटाने की कोशिश की जा रही है.घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
जोड़ो के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें मखाना का सेवन, जानें इसके अन्य फायदे• 〥
जल्दी गर्भवती होने के लिए बस रखें इन बातों का ध्यान, आसानी से हो जाएगा गर्भधारण• 〥
नसों में फैल गया है यूरिक एसिड? इस पीले फल का कर लिया जो सेवन. अंदर से नोच कर साफ करेगा सारी गंदगी!• 〥
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाल, Ajay Devgn और Riteish Deshmukh की फिल्म ने मचाई धूम
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हॉट खबरें: दीपिका, महेश बाबू और NTRNeel