Next Story
Newszop

भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर : गिरीश चंद्र यादव

Send Push

image

image

जौनपुर,15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन में खेल कूद युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने झंडारोहण कर झन्डे को सलामी दिया। तदोपरांत राष्ट्र गान गया गया।इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न थानाध्यक्ष सिपाही आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हैं। आज हम इस अवसर पर अपने वीर जवानों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हैं। जिन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया जिनके अथक बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्रता पूर्वक सास ले रहे है। निश्चित रूप से आज हम लोगों को गौरव की अनुभूति हो रही है ।आप सभी लोग जानते हैं भारत देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है । वैश्विक मंचों पर भारत की एक नई पहचान बनी है। दुनिया में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर कर सामने आया है । निश्चित रूप से आज अगर हम बात करें भारत को g20 देश का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। सरकार द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर उसके जीवन में बदलाव स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक गरीब के घरों में शौचालय बने । इसके लिए हमारी सरकार ने तमाम योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचने का काम किया है। आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए गरीबों के लिए इलाज की व्यवस्था किया गया है। आज लाल किले से आज लाल किले से भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री ने एक नई योजना प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था अब तक बन चुकी है जल्द ही हम इस आंकड़े को पार कर जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now