नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने Monday को जनकपुरी के पोषांगीपुर क्षेत्र के सर्वोदय सह शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने के कैंप का शुभारंभ किया. दिल्ली में पहली बार इस प्रकार किसी विधानसभा में बच्चों के लिए आधार कार्ड का कैंप लगाया गया.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बताया, ‘दिल्ली के हर स्कूल में बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही आधार एनरोलमेंट करवाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में पहले कैम्प की शुरुआत इस स्कूल की गई है. इस पहल के माध्यम से सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब आसान और सुविधाजनक तरीके से सीधे स्कूल परिसर में ही पूरी की जाएगी. इससे अभिभावकों और बच्चों दोनों को सुविधा मिलेगी और समय की बचत भी होगी.
मंत्री आशीष सूद ने कहा, ‘यह कदम बच्चों की शिक्षा और पहचान से जुड़ी सभी योजनाओं को सुलभ बनाने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों की पहचान सुरक्षित और सरल होनी चाहिए. आधार कार्ड अब विद्यालय स्तर पर ही उपलब्ध होगा, जिससे दिल्ली में पढ़ने वाले सभी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.‘
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान सड़क हादसा, दो मजदूरों की मौत
पार्किंसन का छुपा कारण: Vitamin B12 और D की कमी से बिगड़ती हालत
एसएसबी ने बबुआन में तस्करी के 180 किलो गांजा किया जब्त
यूथ वनडे : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दिया
यमन के हूती समूह ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल, इजरायली सेना ने हवा में किया नष्ट