पौड़ी गढ़वाल, 11 मई . खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई. बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए. करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए. लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
Jio का सस्ता प्लान: रोज़ 3 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, मौज ही मौज!
ITR का नया फॉर्म 2025 जारी, अब 50 लाख तक की आय पर भी रिटर्न भरना हुआ बेहद आसान
अब PF बैलेंस जानना हुआ आसान – सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS से मिलेगी जानकारी, वो भी बिना इंटरनेट के!
सोने की कीमतों में उछाल, 2027 तक क्या होगा 10 ग्राम सोने का दाम?
Video: क्रूरता की हदें पार, शख्स ने कुत्ते को ऑटोरिक्शा के पीछे बांधा, फिर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल