बार्सिलोना, 18 अप्रैल . स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने सर्बिया के लासलो जिरे को 6-2, 6-4 से हराया.
पहले सेट में किया दबदबा, दूसरे में दिखा संघर्ष
वर्ल्ड नंबर-2 अल्कराज ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में जिरे को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने दोनों ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया. इस सेट में जिरे एक भी विनर नहीं लगा सके, जबकि अल्कराज ने 8 विनर जमाए.
दूसरे सेट में जिरे ने वापसी की कोशिश की और 4-2 की बढ़त भी बना ली. हालांकि इसके बाद अल्कराज ने लय पकड़ते हुए लगातार चार गेम जीते और सेट के साथ मुकाबला भी अपने नाम किया.
मैच के बाद अल्कराज ने कहा, 4-2 से पिछड़ने के बाद मैंने अपनी असली टेनिस खेली. खुशी है कि सही वक्त पर अपना स्तर बढ़ा सका. उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह खेल जारी रखूंगा.
अगले मुकाबले में किससे भिड़ंत?
अब क्वार्टरफाइनल में अल्कराज का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-7 एलेक्स डी मिनाउर या ब्रिटेन के जैकब फर्नले में से किसी एक से होगा. यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.
डेविडोविच फोकीना ने रुब्लेव को चौंकाया
दूसरी ओर, स्पेन के अलेहांद्रो डेविडोविच फोकीना ने वर्ल्ड नंबर-8 आंद्रे रुब्लेव को 7-5, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया. छह मुकाबलों में यह पहली बार था जब डेविडोविच फोकीना ने रुब्लेव को शिकस्त दी.
उन्होंने पहले सेट में तीन बार ब्रेक हासिल किया और दूसरा सेट भी शानदार अंदाज़ में 5-4 की बढ़त के बाद बिना कोई पॉइंट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया.
खाचनॉफ भी क्वार्टरफाइनल में
एक अन्य मुकाबले में रूस के कारेन खाचनॉफ ने स्पेन के जौमे मुनार को 7-5, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. खाचनॉफ अब डेविडोविच फोकीना से भिड़ेंगे.
—————
दुबे
You may also like
भिंडी का पानी कोलेस्ट्रॉल कम कर किडनी को स्वस्थ रखेगा; इसे शहद के साथ मिलाकर पीने से आपको 6 बेहतरीन फायदे मिलेंगे….
भड़काऊ बयान न दें भगवंत मान', CM नायब सैनी की सलाह, बोले- संघीय ढांचे को कमजोर करना उचित नहीं
UNSC News- UNSC में ये देश हैं शामिल, जानिए इनके बारे में
क्यों नहीं फोड़ती महिलाएं नारियल? संतान सुख से है इसका सीधा कनेक्शन, जब तोड़ें तो करें ये काम' 〥
Health Tips- आम के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, जानिए इनके बारे में