टनकपुर(चंपावत), 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का चौथा जत्था मंगलवार काे स्थानीय केएमवीएन गेस्ट हाउस से रवाना हुआ। पर्यावरण संरक्षण समिति की दीपा देवी और लायंस क्लब टनकपुर के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के जत्थे काे हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया।
इस माैके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि शिव से सीधा जुड़ाव है। जिनका चयन इस यात्रा के लिए हुआ है, वे सचमुच भाग्यशाली हैं। इस यात्रा शुरू कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से टनकपुर को राष्ट्रीय धार्मिक महत्व मिला है।
इससे पहले सोमवार की शाम को श्रद्धालुओं के टनकपुर पहुंचने पर लायंस क्लब परिवार ने पर्यटक आवास गृह में उनका पारंपरिक स्वागत किया।श्रद्धालुओं काे रुद्राक्ष की माला भेंट कर और शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रचित महरोत्रा, वैभव अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, दीपक शारदा, विनय अग्रवाल, दीपक छतवाल, राजीव आर्य और पुनीत शारदा भी उपस्थित रहे।
इस जत्थे में 15 राज्याें के 48 श्रद्धालु
कैलास मानसराेवर यात्रा पर जाने वाले इस जत्थे में 15 राज्यों के 48 श्रद्धालु शामिल हैं। इनमें 20 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक आयुवर्ग के 34 पुरुष और 14 महिलाएं हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
आज का मकर राशिफल, 6 अगस्त 2025 : धन में होगी वृद्धि, परिवार में आएंगी खुशियां
आज का धनु राशिफल, 6 अगस्त 2025 : आज पारिवारिक जीवन में शांति और प्रेम बना रहेगा
आज का वृश्चिक राशिफल, 6 अगस्त 2025 : रिश्तों में ताजगी आएगी, सेहत कर सकती है परेशान
आज का तुला राशिफल, 6 अगस्त 2025 : करियर में सफलता मिलने की संभावना है, मां से मतभेद हो सकता है