-Punjab विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू
चंडीगढ़, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Punjab में आई बाढ़ के मुद्दे पर सरकार द्वारा बुलाये गए Punjab विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राज्य में आई बाढ़ में जान गंवाने वाले 59 लोगों को विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई.
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सबसे पहले पिछले विधानसभा सत्र से लेकर अब तक दिवंगत हुए जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों को सदन में श्रद्धांजलि भेंट की. विधानसभा में Punjabी फिल्म अभिनेता एवं प्रसिद्ध कॉमेडियन जसविंदर भल्ला, Punjab के मशहूर संगीतकार चरणजीत आहूजा को भी श्रद्धांजलि भेंट की गई.
इसके अलावा विधानसभा में Punjab के पूर्व मंत्री हरमेल सिंह टोहड़ा, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद भानु प्रताप सिंह मनकोटिया, शहीद दलजीत सिंह, शहीद रिंकू सिंह, शहीद प्रीतपाल सिंह, शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की गई. सदन में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
—-
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Asia Cup 2025: 'दिन-ब-दिन वह और अधिक रन बना रहा है' – अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी पर श्रीलंका के दिग्गज का बयान
भूटान ने यूएनएससी में भारत और जापान की स्थायी सदस्यता की मांग दोहराई
'डायबेसिटी' 21वीं सदी की बीमारी, जिससे नहीं संभले तो जीवन पर पड़ेगी भारी
महाराष्ट्र : किसानों की बदहाली पर राजू शेट्टी का सरकार पर निशाना, 'हरा अकाल' घोषित करने की मांग
बेहतर खाद्य सुरक्षा के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी अपनाने की जरूरत : एक्सपर्ट्स