कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार दोपहर तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के दो अधिकारी उनके घर गए, हालांकि उस समय रॉय घर पर मौजूद नहीं थे। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब रॉय के घर पर सीबीआई ने जांच की हो। पिछले वर्ष सितंबर में भी उनकी सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी।
सुदीप्त रॉय आर.जी. कर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने अस्पताल से कुछ चिकित्सा उपकरणों को अपने निजी नर्सिंग होम में ले जाने में भूमिका निभाई। इस दावे का विरोध करते हुए रॉय ने कहा था कि उन्होंने 1984 में अपने निजी नर्सिंग होम की नींव रखी थी और यह धीरे-धीरे विकसित हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!