हैदराबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (स्कैपिया द्वारा संचालित) के रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद डिफेंडर्स ने Saturday को गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में दो सेट से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दिल्ली तूफानों को 3-2 से पराजित किया. स्कोरलाइन रही 13-15, 13-15, 15-13, 15-8, 18-16. शानदार प्रदर्शन के लिए अंगमुथु को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया.
मुकाबले की शुरुआत में दिल्ली तूफानों का खेल पूरी तरह हावी रहा. Captain और सेटर साक़लैन तारिक ने मिडिल अटैक का शानदार इस्तेमाल किया, वहीं जसीम की दमदार ब्लॉक्स और कार्लोस बेरियोस की तेज़ सर्व ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. वेनेजुएला के अटैकर जीसस चौरियो ने दाईं ओर से लगातार स्मैश लगाते हुए अहमदाबाद की डिफेंस को कमजोर किया. अनु जेम्स के सहयोग से दिल्ली ने शुरुआती दो सेट आसानी से अपने नाम किए.
हालांकि तीसरे सेट से मुकाबले का रुख बदल गया. शॉन टी. जॉन के कोर्ट में उतरते ही अहमदाबाद ने नई ऊर्जा के साथ खेलना शुरू किया. उनके शानदार स्मैश और सुपर पॉइंट ने वापसी की नींव रखी. अभिनव की बैकलाइन पर एंट्री ने डिफेंस को मजबूती दी, जबकि अखिन की लगातार सफल ब्लॉक्स ने दिल्ली को रोक दिया.
निर्णायक पांचवें सेट में मुकाबला रोमांचक हो गया. बत्तूर बटसुरी के आक्रामक खेल ने अहमदाबाद को बढ़त दिलाई, जबकि दिल्ली ने भी पूरी ताकत झोंक दी. आखिर में अहमदाबाद ने धैर्य बनाए रखा और 18-16 से निर्णायक सेट जीत लिया.
इस जीत के साथ अहमदाबाद डिफेंडर्स ने न सिर्फ अंक तालिका में दो अहम अंक जोड़े बल्कि यह भी साबित किया कि प्राइम वॉलीबॉल लीग में अंतिम सीटी बजने तक कुछ भी संभव है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
आज का मौसम 05 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, यूपी में भी झमाझम के आसार... वेदर अपडेट
उत्तराखंड के 1983 राजस्व गांव नियमित पुलिस में शामिल
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ` CT Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
गद्दार, नमक हराम, बताएं पत्नी कैसे जलीं? रामदास कदम के बाल ठाकरे पर दिए बयान से महाराष्ट्र में गरमाई सियासत
इजरायल वापसी लाइन के लिए तैयार... गाजा पीस प्लान पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, बताया 3000 साल पुरानी तबाही का होगा अंत