कोलकाता, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . दत्ताबाद के एक स्वर्ण व्यवसायी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.
परिजनों का आरोप है कि व्यवसायी का अपहरण कर हत्या की गई, और बाद में शव को फेंक दिया गया. मृतक की पहचान स्वप्न कमिला के रूप में हुई है. वे मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नीलदा पोस्ट ऑफिस अंतर्गत दिलमाटिया गांव के निवासी थे, लेकिन पिछले कई वर्षों से दत्ताबाद में रहकर सोने-चांदी के व्यवसाय से जुड़े थे.
परिवार के अनुसार, 28 अक्टूबर को स्वप्न को दत्ताबाद स्थित उनकी सोनार की दुकान से उठाया गया था. उनके साथ दुकान के मालिक गोविंद बाग को भी ले जाया गया था. हालांकि गोविंद को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन स्वप्न का कुछ पता नहीं चला. अगले दिन न्यू टाउन के यात्रागाछी इलाके के बागजोला नहर किनारे की झाड़ियों से एक शव बरामद हुआ, जिसे पहचान के बाद स्वप्न कमिला का शव बताया गया.
परिजनों ने बिधाननगर दक्षिण थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्धन ने ही स्वप्न का अपहरण करवाया और फिर उसकी हत्या कर दी. शिकायत के अनुसार, 28 अक्टूबर की शाम को स्वप्न की दुकान के बाहर दो गाड़ियां आई थीं —एक सफेद और एक काली. एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई थी. गाड़ी से उतरे व्यक्ति ने स्वयं को प्रशांत बर्धन, बीडीओ, राजगंज बताया और अपने साथियों के साथ स्वप्न और गोविंद को अपने साथ ले गया.
मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रशांत बर्धन के घर में चोरी की घटना हुई थी. चोरी के संबंध में जानकारी लेने के बहाने प्रशांत स्वप्न की दुकान पर आए थे और उन पर आरोप लगाया था कि उनके घर से चोरी गए सोने के गहने दुकान में बेचे गए हैं. परिवार का कहना है कि उसी विवाद के चलते स्वप्न को अगवा कर हत्या की गई.
स्वप्न के भाई रतन कमिला ने बताया कि मेरे भाई पिछले 10–15 वर्षों से दत्ताबाद में दुकान किराये पर लेकर व्यवसाय कर रहे थे. गणेश पूजा के समय वह घर आए थे. बाद में श्वसुर की तबीयत खराब होने पर ओडिशा गए थे. इसी दौरान कुछ लोग गांव में दो गाड़ियों से आकर उनके बारे में पूछताछ करने लगे.
परिवार का आरोप है कि प्रशांत बर्धन और उनके लोग स्वप्न की दुकान से सोने के जेवर और सीसीटीवी फुटेज भी ले गए थे. हालांकि, इस संबंध में जब बीडीओ प्रशांत बर्धन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
घटना की जांच में पुलिस जुट गई है और कई पहलुओं से मामले की पड़ताल की जा रही है. दत्ताबाद और यात्रागाछी क्षेत्र में इस रहस्यमय हत्या को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

6 भाई बहनों में सबसे छोटे, मारुति सुजुकी में की नौकरी... कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का हुजूम

मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए के पक्ष में मांगा वोट

संजीव कुमार: जवानी में किए उम्रदराज रोल, अपने अभिनय से अमर किए कई किरदार

सर्दी में बार-बार बीमार पड़ते हैं? तो किचन की इन 5 मामूली चीज़ों को बना लें अपना डॉक्टर





