जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जोधपुर स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक जितेन्द्र सिंह और निजी वाहन चालक फूलसिंह को ₹3,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दी थी कि आरोपी, सोलर प्लांट से जुड़ी फाइलों के कार्य निपटाने के लिए ₹3,500 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
परिवादी के अनुसार, उसकी फर्म द्वारा तीन उपभोक्ताओं के सोलर प्लांट लगाने हेतु जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता (A-7) कार्यालय में फाइलें जमा करवाई गई थीं. फाइलों में सर्विस कनेक्शन आदेश (SCO) करवाने के एवज में आरोपियों जितेन्द्र सिंह और फूलसिंह द्वारा स्वयं के साथ-साथ सहायक अभियंता चेतन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता कपिल बामील और लाइनमैन के लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायत की पुष्टि के बाद डीआईजी पुलिस भूवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष चौधरी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को ₹3,500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एसीबी के अनुसार, मामले में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर