सांबा , 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज वार्षिक समागम के अवसर पर जम्मू के सांबा जिले के राया सुचानी गाँव स्थित राजा मंडलीक जी के पूज्य देवस्थान पर मत्था टेका। उपराज्यपाल का समुदाय के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और इस पावन अवसर पर उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
पूजा-अर्चना करते हुए कविंदर गुप्ता ने समुदाय की शांति, समृद्धि और कल्याण के साथ-साथ आम जनता के कल्याण के लिए राजा मंडलीक जी से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने ऐसे समागमों के माध्यम से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए समुदाय की सराहना भी की।
इस अवसर पर समुदाय के अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने उपराज्यपाल को समुदाय के सदस्यों की समस्याओं और आकांक्षाओं से अवगत कराया। उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं पर उचित विचार किया जाएगा तथा समुदाय के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुएˈ बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाजˈ ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
हमास के बंधकों में शामिल नेपाली छात्र विपिन जोशी की मां और बहन ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकतेˈ हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी