-मौके पर पहुंचे अफसरों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया
वाराणसी, 13 मई . शहर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया. इस दौरान घायल बदमाश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला. सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी हाेते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी पहुंच गए.
घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद डीसीपी वरूणा ने मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम की सराहना की. घायल बदमाश की शिनाख्त रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे. यह देख पुलिस कर्मियों ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा. यह देख दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भाग निकला. पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए बदमाश सनी के उपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था. पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण व एक तमंचा व कारतूस भी मिला है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
Recipe: गर्मियों में घर पर ही बना लें वर्जिन पिना कोलाडा, टेस्ट होता है बेहद ही गजब
एलनाज नोरौजी के ब्रेकअप की खबरें: इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल चैट स्क्रीनशॉट
हैवीवेट स्टॉक्स में मुनाफावसूली से बाजार में बड़ी गिरावट, 1200 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 24,600 पर बंद
लखनऊ में दिल दहलाने वाला अपराध: किशोरी से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर देह व्यापार में धकेला