मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला पुलिस ने प्रकाशनगर लाइनपार निवासी खुशबू को पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला और उसके माता-पिता व बहन के खिलाफ उसकी सास ने केस दर्ज कराया था।
थाना मझोला के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर-2 में किराये पर रहने वाला शिवम सागर (22) रामलीला और जागरण पार्टी का झांकी कलाकार था। उसने अक्टूबर 2024 में प्रकाशनगर निवासी खुशबू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। युवक बीते मई की दोपहर करीब 12 बजे मकान के दूसरी मंजिल पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गया था। मौत से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था।
वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया था। इस मामले में शिवम की मां शीला ने 25 मई 2025 को मझोला थाने में बेटे की पत्नी खुशबू, साली स्वाती, ससुर विक्की और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था।
थाना मझोला के उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार और महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव ने बताया कि मामले में आरोपित पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकीˈ सांसे देखें तस्वीरें
'झूठ बीजेपी की रोजी-रोटी है', पाकिस्तान को लेकर सॉफ़्ट कॉर्नर के आरोपों पर बोले गौरव गोगोई
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कईˈ रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Rajasthan weather update: जयपुर में हुई झमाझम बारिश, आज 28 जिलों के लिए है येलो अलर्ट
कौन है देवगुरु ब्रहस्पति जिन्हें माना जाता है भगवान विष्णु का अंशावतार ? जाने उनकी उपासना से कैसे बदलता है भाग्य