Next Story
Newszop

(अपडेट) चेन्नई में बड़े हादसे से बाल-बाल बची एयर इंडिया की फ्लाइट, विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कई सांसद थे मौजूद

Send Push

नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2455 रविवार शाम को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची। विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। यह जानकारी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि फ्लाइट की शुरुआत ही देरी से हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद अचानक तेज और अप्रत्याशित झटके (तूफ़ानी हवाओं के कारण) महसूस हुए। इसके बाद विमान के कप्तान ने उड़ान सिग्नल में खराबी की सूचना दी और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया।

उन्होंने एक पर बताया कि करीब दो घंटे तक विमान चेन्नई हवाई अड्डे के ऊपर मंडराता रहा और लैंडिंग की अनुमति का इंतजार करता रहा। पहली बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक बेहद खतरनाक स्थिति पैदा हो गई, जब उसी रनवे पर एक और विमान मौजूद था। कप्तान ने तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को फिर से ऊपर उड़ा दिया और सभी की जान बचा ली। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतरा।

वेणुगोपाल ने कहा कि इस घटना में सभी यात्री कप्तान के कौशल और किस्मत की वजह से बचे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा कभी भी किस्मत पर निर्भर नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस मामले की तत्काल जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी लापरवाही को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Loving Newspoint? Download the app now