सिरसा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । एशिया हॉकी कप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह का बुधवार शाम को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने उन्हें शॉल स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह के पिता सुखदेव सिंह व माता अमनदीप कौर भी मौजूद रही।हाल ही में बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
इस उपलब्धि में राजेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वागत समारोह के दौरान खेल विभाग से अधिकारी और कोच मौजूद रहे। सभी ने राजेंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन से आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि राजेन्द्र सिंह आगे भी देश के लिए इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर खेल जगत में नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा खिलाडय़िों को प्रोत्साहन देने और उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। उन्होंने युवा खिलाडय़िों से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और राजेन्द्र सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाडय़िों से प्रेरणा लें। इस अवसर पर नेशनल कॉलेज से प्रो. बलदेव सिंह, कोच हरविंदर सिंह, शंकर सैनी, रणजीत सिंह, खजान सिंह, मुनीष, रेशम व अनिल आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
रूस अपनी सेना में भारतीयों की भर्ती बंद करे... विदेश मंत्रालय ने भेजा सख्त संदेश, खतरे से कराया आगाह
राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर कहा- 'हम गारंटी के साथ आपको सबूत देने वाले हैं'
Luxury Cars Diwali 2025 : GST कटौती ने बदल दी लग्जरी कारों की दुनिया
अकोला सांप्रदायिक हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, पुलिस पर उठाए सवाल
नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए : तेजस्वी यादव