अब नौकरी के लिए पूरी तरह तैयार हैं ये छात्रहिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन पिछले कई वर्षों से आईटी और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्थान ने हाल ही में अपने डाटा एनालिटिक्स इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले सभी छात्र वर्तमान में एमबीए कर रहे हैं और अब वे नौकरी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। छात्रों ने इस दौरान ऐसे कई महत्वपूर्ण स्किल्स सीखे जो उन्हें कॉरपोरेट वर्कप्लेस में काम करने के लिए सक्षम बनाते हैं, जैसे डाटा एनालिसिस, एक्सेल, पावर बीआई आदि। छात्र बहुत ही उत्साहित और समर्पित होकर इस प्रशिक्षण में शामिल हुए और उन्होंने हर टास्क को गंभीरता से सीखा। आईईसीएस की निदेशक डॉ. पारुल जैन ने बुधवार काे कहा कि हम छात्रों को केवल इंटर्नशिप का मौका ही नहीं देते, बल्कि उन्हें इस काबिल बनाते हैं कि वे अपनी स्किल्स का उपयोग कर कमाई भी कर सकें। इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया में अपने सीखे हुए ज्ञान का प्रयोग करने का मौका देना है, जो उनके करियर में बहुत उपयोगी साबित होता है। उन्होंने सभी छात्रों को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सीनियर फैकल्टी रजत नागपाल ने कहा कि हम हमेशा छात्रों के करियर को मजबूत बनाने के लिए तैयार रहते हैं। आज के समय में नौकरी पाने के लिए स्किल्स सबसे जरूरी हैं। हर युवा को किसी न किसी तकनीकी या व्यवसायिक स्किल में दक्षता हासिल करनी चाहिए। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले प्रमुख छात्रों में दृष्टि, गरिमा, अंजलि बिश्नोई, युक्ता, अंजलि, विवेक, योगेश, अंकुश, सचिन रोहिला, मनीष, सचिन कुमार और रेनू शामिल हैं, जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आईईसीएस लगातार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा है और उन्हें नौकरी के लिए तैयार कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
2 रुपये की यह एकˈ चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
Durga Ashtami 2025: जाने कब हैं सावन महीने की दुर्गा अष्टमी, इस बार बन रहे ये खास योग
अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की घोषणा के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, बिखर गए कई कंपनियों के शेयर
Fact Check On Donald Trump Allegation On India: डोनाल्ड ट्रंप लगातार आरोप लगाते हैं कि भारत वसूलता है सबसे ज्यादा टैरिफ, जान लीजिए हकीकत क्या?
शौच के समय करें येˈ वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”