गौतम बुद्ध नगर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास Monday की रात हुई दो पक्षों की मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के दो आरोपितों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इसी घटना में गोली लगने से घायल एक युवक का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि Monday की रात तिगरी गोल चक्कर के पास लव कुमार व सचिन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. आरोपित सचिन ने साथियों के साथ मिलकर लव कुमार के साथ मारपीट कर उसे अत्यंत गंभीर रूप से घायल कर दिया. तभी लव कुमार का साथी गौरव बीच-बचाव करने आ गया. आरोपी सचिन ने गौरव पर गोली चला दी. जो उसके पैर में लगी. गोली लगने के बाद आरोपित सचिन और उसके दोस्त मौके से भाग गए. सूचना मिलने पर बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान लव कुमार की मौत हो गई, जबकि गौरव का अभी इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक लव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सचिन व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना स्थल से आरोपितों के तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

दोस्त से 500 उधार लेकर खरीदी पंजाब स्टेट लॉटरी टिकट, जयपुर के सब्जी विक्रेता ने जीता 11 करोड़ का बंपर इनाम

गुड न्यूज! छठ पर घर गए लोगों की वापसी को UPSRTC तैयार, पूर्वाचल के हर रूट पर चलेंगी 25 बसें

आज का मौसम 5 नवंबर 2025: उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी, कई राज्यों में झमाझम बारिश, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

Arattai नहीं कर पाया WhatsApp का मुकाबला, रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हुआ Zoho का देसी मैसेजिंग ऐप

स्कूटी पर ट्रिपलिंग करना पड़ा भारी, एक गलती और सड़क पर फैल गए तीनों





