अगली ख़बर
Newszop

अबुआ साथी पोर्टल के शिकायतों का निपटारा समय पर करने का निर्देश

Send Push

रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर Saturday को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में निदेशक आईटीडीए संजय भगत की अध्यक्षता में ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई.

बैठक का मुख्य उद्देश्य अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा करना था.

बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), रविशंकर मिश्रा, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, राजीव कुमार, अतिरिक्त सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान अबुआ साथी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति, उनके निष्पादन में प्रगति और बकाया मामलों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई.

संजय भगत ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से हो. ताकि आम नागरिकों को त्वरित और प्रभावी समाधान प्राप्त हो सके.

मौके पर साथ ही अंचलों में लंबित राजस्व के मामलें का निष्पादन नियमानुकूल निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समाधान पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से किया जाना चाहिए.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें