राजगीर (बिहार), 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । हीरो मेन्स एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर-4 चरण के पहले मुकाबले में भारत और कोरिया के बीच रोमांचक 2-2 की बराबरी देखने को मिली। भारत की ओर से हार्दिक सिंह (8’) और मंदीप सिंह (53’) ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए जिहुन यांग (12’) और ह्योनहोंग किम (14’) ने गोल किए।
बारिश के कारण मैच की शुरुआत थोड़ी देर से हुई, लेकिन भारत ने तेज रफ्तार से खेल की शुरुआत की। 8वें मिनट में सु्खजीत सिंह की मदद से हार्दिक ने शानदार सोलो रन लेते हुए गोलकीपर को चकमा देकर पहला गोल दागा। हालांकि, कोरिया ने तुरंत वापसी की। 12वें मिनट में जुगराज सिंह की गलती पर पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे जिहुन यांग ने गोल में बदला। इसके दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर ह्योनहोंग किम ने दमदार ड्रैगफ्लिक के जरिए स्कोर 2-1 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने लगातार अटैक किया लेकिन कोरियाई डिफेंस मजबूत रहा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जारमनप्रीत ने मौके बनाए लेकिन गोलकीपर को भेद नहीं सके। तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने कई मौकों को गंवाया। मनप्रीत और अभिषेक की कोशिशें नाकाम रहीं, वहीं हरमनप्रीत का ड्रैगफ्लिक भी डिफेंडर ने गोललाइन पर रोक लिया।
चौथे क्वार्टर में भारत ने जोरदार दबाव बनाया। 49वें मिनट में जुगराज का पेनल्टी कॉर्नर नाकाम रहा, लेकिन 53वें मिनट में सु्खजीत सिंह ने शानदार पास देकर मंदीप सिंह को गोल का मौका दिया, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया और स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम मिनटों में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर गोल नहीं हो सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 13 साल के निचले स्तर पर, घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड हाई पर
इन 2 इलेक्ट्रिक SUVs पर लोगों ने लुटाया प्यार, धड़ाधड़ हो रही सेल, सिर्फ 1 रुपए में चलेगी 1Km
सपा के पास दुष्प्रचार के अलावा कोई मुद्दा नहीं : केशव प्रसाद मौर्य
अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
सडक़ हादसों में घायल महिला जातरू सहित तीन की मौत