जयपुर, 3 मई . रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 जनवरी को अक्षय पात्र चौराहा पर मारपीट कर हत्या की घटना करने में शरीक दस—दस हजार रुपये के दो इनामी आरोपिताें को धर—दबाेचा है. गिरफ्तार हुए आरोपिताें के खिलाफ पूर्व में कई थानों में मारपीट और रुपये लूट करने के मामले दर्ज है. वहीं हत्या की घटना में शामिल तीन आरोपिताें को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की घटना कारित करने वाले गिरोह के लोग मौज—मस्ती के लिए रुपये प्राप्त करने के लिए मारपीट की वारदात करते है. गिरफ्तार हुए दोनो ही आरोपित मारपीट कर हत्या करने वाली गिरोह के मुख्य सदस्य है. फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 जनवरी को अक्षय पात्र चौराहा पर मारपीट कर हत्या की घटना करने में शरीक दस—दस हजार रुपये के इनामी आरोपी 23 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू जांगिड़ निवासी कानोता जयपुर और 25 वर्षीय धनराज उर्फ डी.के गुर्जर निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित धनराज उर्फ डी के. गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस थाना रामनगरिया व पुलिस थाना मानसरोवर की ओर से दस—दस हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था. वहीं गौरव उर्फ गोलू जांगिड़ पर पुलिस थाना रामनगरिया की ओर से भी दस हजार रुपये का इनामी घोषित हुआ था.
गौरतलब है कि 25 जनवरी की शाम को पीडित अक्षय पात्र चौराहे के पास मोहन टू ढाबा के पास चाय की थड़ी पर शेख शम्मी, शिवानन्द दबे, महेन्द्र बैठे थे. उसी समय पर महेश जांगिड़, गिर्राज, विक्की मीणा सहित 2 गाड़ियों से 15 लोग हाथों में सरिये, कुल्हाडी, लोहे के पाइप व डंडे लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी. शेख शम्मी पर कुल्हाड़ी व सरिये से पीछे से वार किया . महेन्द्र के सरिये से व शिवानंद दुबे के डंडे से मारपीट की. सभी लोग चिल्लाने से प्रहलाद, विमलेश व अन्य लोगों ने उन्हे बचाया और नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां शेख शम्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को पूर्व पकड लिया और दो फरार हो गए थे.
—————
You may also like
इस मैच में 14 गेंद पर फ़िफ़्टी और हैरतअंगेज़ प्रदर्शनों की जगह अंपायर चर्चा में क्यों?
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज 〥
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी