पौड़ी गढ़वाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारिश से पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई स्थानों पर सड़कों में बड़ी बड़ी दरारे पड़ने से इस हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर हाईवे से सफर करना पड़ रहा है।
पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर शहर के छतरीधार के पास बड़ी बड़ी दरारे पड़ गई है। यहां पर दरारे पड़ने से हाईवे एक तरफ धसने लगा है। यहां पर दरारे पड़ने से कभी भी हाईवे क्षतिग्रस्त हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर कई स्थानों पर नालियां नहीं होने से बरसाती पानी के सड़क पर ही जमा होने व बरसाती पानी हाईवे के पुश्तों में घुसने से दरारें पड़ी है।
प्रेमनगर के पास भी हाईवे में बड़ी बड़ी दरारे पड़ी है। जिससे यहां पर भी हाईवे धंसने का अंदेशा बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि हाईवे के रखरखाव को लेकर कई बार जिला प्रशासन से लेकर एनएच विभाग से शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर यह स्थिति पैदा हुई है। वहीं, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बारिश से कई जगह नुकसान हुआ है।
इस हाईवे पर भी कई स्थानों में नुकसान की सूचना मिली है। एनएच के अधिकारियों को हाईवे पर बने डेंजर जोनों को चिहिन्त करने के निर्देश दिए गए है। बताया कि मौसम साफ होते ही हाईवे के सुधारीकरण को लेकर काम किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!
प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी बधाई
कर्क राशि वाले हो जाएं तैयार! 10 सितंबर को मिलेगा धन का खजाना, लेकिन ये गलती मत करना
iPhone 17 Prices : Apple Intelligence के साथ लॉन्च हुआ iPhone 17 लॉन्च, iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन
झाबुआः लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन