अगली ख़बर
Newszop

अस्पताल से 11 दिन के शिशु की चोरी, परिजनों का बवाल

Send Push

हावड़ा, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के उलूबेड़िया स्थित आमता अस्पताल से मंगलवार सुबह 11 दिन के नवजात शिशु की चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आमता के चंद्रपुर निवासी मनींद्रा बाग ने 10 दिन पहले एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था। मां और बच्चे को छुट्टी मिलने के बाद परिवार घर लौट आया। शनिवार को जब शिशु की तबीयत बिगड़ी तो परिवार ने उसे मां के साथ आमता अस्पताल में भर्ती करवाया।

आरोप है कि मंगलवार सुबह लाल कपड़े पहनी एक महिला वार्ड में पहुंची। उस समय बच्चा उसकी दादी की गोद में था। महिला ने दवा खिलाने के बहाने शिशु को दादी से ले लिया और कुछ देर बाद बच्चे के साथ गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब नवजात नहीं मिला तो परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल लापता शिशु और संदिग्ध महिला की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें