नाहन, 19 अप्रैल . नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी इस समय अंदरूनी कलह और गुटबाज़ी से जूझ रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब उन्हें अपने ही कुनबे को संभालना मुश्किल हो रहा है.
सोलंकी ने भाजपा नेताओं की बयानबाज़ी को विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश बताया और कहा, ष्जिनके घर शीशे के हों, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता विकास कार्यों में अड़चनें डाल रहे हैं और वही लोग आज नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश को कर्ज़ के दलदल में झोंक दिया था.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए बिना बजट और स्टाफ के स्कूल और कॉलेज खोल दिए और अब कांग्रेस सरकार पर नियमों की अनदेखी के आरोप लगा रहे हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद पर निशाना साधते हुए सोलंकी ने उन्हें गायब सांसद की संज्ञा दी और कहा कि वे जनता के असली मुद्दों को संसद में नहीं उठाते.
भाजपा प्रदेश संगठन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व खुद असमंजस में है और अध्यक्ष की बौखलाहट इससे साफ झलकती है. नाहन के पूर्व भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को सिर्फ़ झूठे सपने दिखाए गए जबकि कांग्रेस सरकार ने ज़मीन पर काम कर के दिखाया है.
सोलंकी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की बात करने वाली भाजपा अपने विधायकों के क्षेत्रों में भी कोई ठोस योजना नहीं दे सकी, जिस कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बार-बार प्रदेश का दौरा कर संगठन को संभालना पड़ रहा है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
अगले 7 साल तक बृहस्पति रहेंगे मार्गी, 6 राशि वालों को कभी नहीं होगी पैसों की कमी
खराब जीवनशैली के कारण 50% लिवर प्रत्यारोपण के मामले, 5 वर्षों में बीमारी में 30% वृद्धि
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाया, परभणी में दिल दहला देने वाली वारदात! ⑅
लिवर खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
हिंदी सिनेमा जगत में नहीं मिल रहा था काम, मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने आखिरकार बयां किया अपना दर्द