जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर Bihar की ओर जाने वाले यात्रियों को सुगम आवागमन के लिए दी गई सौगात जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन Saturday से जोधपुर से प्रारंभ हो रही है.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04831 जोधपुर-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 11 अक्टूबर से एक नवंबर तक चार ट्रिप करेगी. यह ट्रेन जोधपुर से प्रत्येक Saturday को शाम 4.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात्रि 9.30 बजे आगमन व 9.40 बजे प्रस्थान कर sunday शाम 4.15 बजे पटना पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन 04832 पटना-जोधपुर साप्ताहिक साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 12 अक्टूबर से दो नवंबर तक 4 ट्रिप करेगी. ट्रेन पटना से प्रत्येक sunday को शाम 5.45 बजे रवाना होकर Monday को जयपुर स्टेशन पर शाम 7.15 बजे आगमन व 7.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को रात्रि 1 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, Prayagrajमिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Smoking से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स` कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
अमेरिका में शटडाउन का 10वां दिन, चार हजार से ज्यादा संघीय कर्मचारियों को छंटनी का नोटिस
SBI Vacancy 2025: एसबीआई में निकली ऑफिसर की नई वैकेंसी, कोई एग्जाम नहीं, 90000 तक मिलेगी बेसिक सैलरी
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो` पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
चीन से नाराज़ ट्रंप ने लिया यह बड़ा फ़ैसला, अगले महीने से होगा लागू