कोच्चि, 24 अप्रैल .तमिलनाडु की 26 वर्षीय ओलंपियन विथ्या रामराज ने बुधवार को 28वीं राष्ट्रीय फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में नया मीट रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 56.04 सेकंड का समय निकालते हुए पिछले 6 वर्षों से कायम रिकॉर्ड को तोड़ा और दूसरे स्थान पर रहीं अनु राघवन से 2 सेकंड से अधिक का अंतर रखा.
विथ्या ने एशियन गेम्स में पी.टी. उषा के 41 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी (55.42 सेकंड) की थी और अब वह इसे तोड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं. उनका कहना है, “अगर रेस एक दिन बाद होती तो मैं 54 सेकंड के भीतर दौड़ जाती. मेरा लक्ष्य है इस साल 54 सेकंड का समय निकालना.”
पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में यशस की बेस्ट परफॉर्मेंस
कर्नाटक के पी. यशस ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 49.32 सेकंड के साथ जीत दर्ज की, लेकिन एशियन चैंपियनशिप के लिए तय 49.19 सेकंड के क्वालिफिकेशन मार्क से चूक गए.
ट्रिपल जंप में निहारिका वशिष्ठ का गोल्डन कमबैक
महाराजा स्टेडियम के एक अन्य कोने में, पंजाब की नेशनल गेम्स चैंपियन निहारिका वशिष्ठ ने आखिरी राउंड में 13.49 मीटर की शानदार छलांग लगाकर केरल की सैंड्रा बाबू को मात्र 1 सेमी से पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता.
इंस्टाग्राम पर 2.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली निहारिका ने दो साल के डोपिंग बैन के बाद फरवरी 2022 में वापसी की थी और अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिख रही हैं. उन्होंने एक साल में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में 40 सेमी से अधिक का सुधार किया है.
—————
दुबे
You may also like
रायपुर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
.तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा ♩
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा फैसला, वक्फ से जुड़े विरोध प्रदर्शन स्थगित
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ♩
Anamul Haque Returns to Bangladesh Test Squad After Three Years for Second Zimbabwe Test