जगदलपुर, 14 अप्रैल . रविवार को नक्सल प्रभावित सुकमा जिला पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का विमान मौसम की खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर पाया, जिसके कारण उन्हें रविवार देर रात काे वापसी में सड़क मार्ग से रायपुर लौटना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि सुकमा की एक बैठक में शामिल होने राज्य सरकार के विमान से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को सुबह जगदलपुर पहुंचे थे. बाद में उपमुख्यमंत्री एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ जगदलपुर हेलिकाप्टर में सुकमा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वापसी के दौरान खराब मौसम के कारण उनका हेलिकाप्टर उड़ान नहीं भर पाया. इस कारण उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप सड़क मार्ग से झीरम घाटी मार्ग से हाेते हुए पहले जगदलपुर पहुंचे और फिर उपमुख्यमंत्री जगदलपुर में स्टेट बैंक चौक में स्थित भाजपा नेता आर्येद्र सिंह आर्य के प्रतिष्ठान पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव से भेंटकर जगदलपुर से सड़क मार्ग से ही रायपुर रवाना हाे गये. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं रात्रि लगभग 11:45 बजे अपने एक्स पर रात्रि में झीरम घाटी से आने के दाैरान का एक वीडियाे शेयर करते हुए जानकारी साझा कर अवगत करवाया और बस्तर संभाग में नक्सलवाद के कमजाेर पड़ने का संदेश दिया.
उल्लेखनीय हाे कि झीरम घाटी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जो 25 मई 2013 को हुए भीषण नक्सली हमले के लिए कुख्यात है. झीरम घाटी में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा में शामिल लगभग 200 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता के काफिले पर हमला कर दिया था. जिसमें पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख नंदकुमार पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला सहित 27 लाेगाें की माैत हाे गई थी. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आधी रात को जंगल से गुजर कर यह साबित कर दिया कि अब बस्तर में हालात बदल रहे हैं और अब डर नहीं सुरक्षा का विश्वास फैल रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंगे.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या
नेशनल हेराल्ड केस : राहुल-सोनिया गांधी पर ईडी के आरोपपत्र से कांग्रेसी भड़के, बताया-बदले की भावना से की कार्रवाई
चिलचिलाती गर्मी ना बाबा ना ! आईएमडी ने कहा, 'मानसून में खूब बरसेगी बरखा रानी'
अगर अंपायरों के पास बल्ले की जांच करने का समय है, तो हमें कोई समस्या नहीं है: नीतीश राणा
Vodafone Idea Silently Launches Rs. 340 Prepaid Plan With 1GB Daily Data and Exclusive Night Benefits