मीरजापुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अहरौरा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश के बावजूद जरगो बांध अभी तक पूरी तरह नहीं भर सका है। शुक्रवार शाम को बांध का जलस्तर 312 फीट रिकॉर्ड किया गया, जबकि इसे भरने के लिए अभी 10 फीट पानी की और आवश्यकता है।
जलस्तर बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को बांध पर पर्यटकों का तांता लगा रहा। तीन ओर से पहाड़ों से घिरे जरगो जलाशय का मनमोहक दृश्य बांध के भरने पर और भी आकर्षक हो जाता है। दूर-दूर से लोग यहां के प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने पहुंचते हैं।
प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत बने इस बांध में सात नदियों और 27 नालों का पानी आता है। यहां आने वाले सैलानियों को न सिर्फ जलाशय का मनोरम दृश्य बल्कि आसपास का धार्मिक माहौल भी भाता है। बांध के पास स्थित पर्वत श्रृंखलाओं पर भव्य मां नवकुंडी माता का मंदिर है, वहीं तट पर मां अष्टभूजी माता की प्रतिमा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती नजर आती है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Bhopal Route Diversion: रक्षाबंधन पर घर से निकलने से पहले रास्ते देख लें, भोपाल पुलिस ने डायवर्ट किए हैं रूट
Saiyaara Box Office: अहान पांडे की 'सैयारा' ने 22 दिनों में वो कर दिखाया, जो 'छावा' 76 दिनों में भी न कर पाई
रूस और यूक्रेन के बीच होगा युद्धविराम? 15 अगस्त मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, एक दशक बाद अमेरिका आएंगे रूसी राष्ट्रपति
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन,ˈ इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल, अब तक 7 बार डंसा
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसेˈ अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले, आप आज से ही हो जाएं सावधान