Next Story
Newszop

भदोही : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Send Push

हत्या और लूट के मामले में था वांछित, किया हाफ एनकाउंटर

भदोही, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में भदोही जनपद के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी किशन उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तरफ से की गईं जबाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल भदोही भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

भदोही कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त टीम भोर पहर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेवापुर विद्युत पावर हाउस के पास आरोपी किशन पुत्र रवि डोम निवासी चौरी रोड, सरकारी ब्लॉक के पास, जनपद भदोही को घेरने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली किशन के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी और वह गिर पड़ा।

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का नाजायज तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, किशन 13 जुलाई 2025 को इंदिरामिल के पास हुई छिनैती और हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा उसने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसकी अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनामी अपराधी को दबोच लिया है। आरोपी के पास से हथियार बरामद हुआ है और उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now