शिमला, 24 मई . हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की आनी तहसील के निरमंड क्षेत्र के जगातखाना गांव में शनिवार शाम को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस आपदा में चार से पांच गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं, जबकि कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा कुछ रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है. प्रभावित क्षेत्र शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से सटा हुआ है जहां शनिवार को जोरदार बारिश दर्ज की गई. रामपुर व आस-पास के क्षेत्रों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों में आज ओलावृष्टि, आंधी और तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 28 मई तक येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
दिमाग से सीधे कमांड! मरीजों के लिए वरदान है Elon Musk की Neuralink
ना अंडरवियर… ना सलवार…ˈ सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
कैंसर की गाँठ, लिवरˈ की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
शराब में पानी मिलाकरˈ क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटनˈ खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी