हाथरस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सहपऊ कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चार सोने की अंगूठियां चुरा लीं. यह घटना धर्मशाला रोड स्थित लोहिया जी ज्वैलर्स में दोपहर 3 बजे के बाद हुई. दुकान पर मालिक नरेंद्र कुमार गुप्ता के बच्चे बैठे थे.
दो व्यक्ति दुकान पर आए और सोने का ओम मांगा. मना करने पर उन्होंने दो चूड़ी दिखाईं. उन्होंने इन चूड़ियों में लाख भरवाने की बात की. इसके बाद उन्होंने चार सोने की अंगूठियां देखने की बात कही. एक-एक करके दोनों दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे. आधे घंटे तक ठगों के न लौटने पर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जब एक स्वर्णकार से ठगों द्वारा दी गई चूड़ियों की जांच कराई गई तो वे पीतल की निकलीं. चोरी की गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि ठगी की शिकायत मिल गई है इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
दो ट्रकों की भयानक टक्कर से दहला बीकानेर! भीषण आग में जिन्दा जला चालक, गूंजती रही दर्दनाक चीखे
बांसवाड़ा दौरे के बाद अशोक गहलोत का PM मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला, बोले - 'मोदी की गारंटी की निकल चुकी हवा....'
विधवा भाभी से बोला देवर- भैया` की जगह मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
Janawaar – The Beast Within: A Gripping Crime Drama on ZEE5
गैरी स्टीड ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में संभाली हाई परफॉर्मेंस कोचिंग की जिम्मेदारी