गौतमबुद्ध नगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सूरजपुर क्षेत्र के मिग्सन सोसाइटी में बीती रात को जन्मदिन पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुट में आपस में मारपीट हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मिग्सन सोसाइटी में रहने वाले समीर पुत्र अशोक निवासी पश्चिम बंगाल और एक अन्य छात्र पल्स ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ रहे हैं। बुधवार की रात समीर व पल्स की बर्थडे पार्टी चल रही थी। वहां पर समीर व पल्स के दोस्तों ने शराब पी। पार्टी के दौरान समीर की तरफ से पार्टी में शामिल हो रहे छात्र अभिरंजन और तीन चार लोग, पल्स की तरफ से आए गौतम, क्षितिज आदि के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशन पुत्र श्रवण, रोहित पुत्र सत्यानंद, सुधांशु पुत्र वीर बहादुर, समीर पुत्र अशोक, विशाल पुत्र प्रभु, सौरव, अनुज व निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
GST 2.0 का धमाका: स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की कीमतों में भारी कटौती!
`तुझे` तो देख` लूंगा… और फिर आया ऐसा खतरनाक तूफान बर्बाद कर गया दो दोस्तों की जिंदगी
गाँव के छोर` पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
`रेप` सीन के` बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 715 अंक लुढ़का