विशाखापट्टनम, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के सातवें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने सोमवार को तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स को 34-31 से मात दी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। खास बात यह रही कि यूपी की टीम एक समय 8 अंकों से पीछे थी, लेकिन बेहतरीन खेल दिखाते हुए उसने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर के साथ हुई। यूपी के कप्तान सुमित ने शुरुआती अंक दिलाए, लेकिन पटना के अयान के मल्टीपॉइंटर रेड और मजबूत डिफेंस ने यूपी को पीछे धकेल दिया। पहले हाफ तक स्कोर 19-13 से पटना के पक्ष में था।
ब्रेक के बाद यूपी ने रणनीति बदली और सुपर टैकल में आशू ने अयान को लपकते हुए टीम को गति दी। इसके बाद सुमित और भवानी के शानदार टैकल्स ने पटना को ऑलआउट कर यूपी को 26-25 से बढ़त दिला दी। आखिरी पलों में गगन के मल्टीपॉइंटर रेड और सुमित के निर्णायक टैकल ने यूपी की जीत सुनिश्चित कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
SA20 सीजन 4 की नीलामी में 541 खिलाड़ियों का महासमर, लेकिन एक भी भारतीय स्टार नहीं शामिल!
भीलवाड़ा के आसींद गांव में 30 साल बाद बह निकली खारी नदी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्यों छिन जाता है संतान सुख और राजयोग का फल, जब पितृ दोष बन जाता है अशुभ ग्रहों की पीड़ा का कारण
दुनिया भारत पर भरोसा करती है, बिना नाम लिए पीएम मोदी ने अमेरिका को दिया संदेश
बप्पा से आशीर्वाद, माथे पर तिलक... सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की MPCA में ताजपोशी, पिता ज्योतिरादित्य ने लुटाया प्यार