उत्तरकाशी, 08 मई . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल-गंगोत्री जा रहा एक हेलीकॉप्टर गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में सभी मृतक श्रद्धालुओं और घायल की पहचान हो गयी है. मृतकों में तीन महाराष्ट्र के अलावा एक-एक गुजरात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु हैं. जबकि आंध्र प्रदेश का एक श्रद्धालु घायल है.
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है. हेलीकॉप्टर ने सहस्त्रधारा से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरकर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ.
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई. टीम ने घायल को ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा और मृतकों की शिनाख्त की. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
घायल का विवरण-
– मकतूर भास्कर (51 वर्ष), निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल, अनंतपुर-आंध्र प्रदेश.
मृतकों का विवरण
1- विजयलक्ष्मी रेड्डी सी (57 वर्ष) पत्नी चिरा सुब्बा, निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड, पावई मुंबई-महाराष्ट्र.
2 रॉबिन सिंह (60 वर्ष) पुत्र रामकरण सिंह, निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग, बड़ोदरा,फतेहगंज-गुजरात, (पायलट).
3- राधा अग्रवाल (79 वर्ष) पत्नी रामचंद्र अग्रवाल, निवासी आलमगीरी गंज, बरेली-उत्तरप्रदेश.
4- रुचि अग्रवाल (56 वर्ष) निवासी 2504 ओडेसी 2, हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई-महाराष्ट्र.
5 – कला चंद्रकांत सोनी (61 वर्ष) पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए-103 गोल्डन ओक हाइस्ट्रीट डी मार्ट समोर, हीरानंदानी गार्डेंस पावई, मुंबई-महाराष्ट्र.
6 – वेदांती (48 वर्ष) पत्नी एम. भास्कर, निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर-आंध्र प्रदेश.
—————–
/ चिरंजीव सेमवाल
You may also like
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
America Alerted Its Citizens Living In Pakistan : अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क करते हुए जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल
बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
विस्थापित सीमा निवासियों के लिए मस्जिदें, मदरसे खुले