पौड़ी गढ़वाल, 4 मई . जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर के थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को देर शाम तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अभियान के दौरान कोटद्वार में 8, लक्ष्मणझूला में 6, श्रीनगर में 3 वाहन चालकों को मौके पर गिरफ्तार चालकों के वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
इसके साथ ही जिले में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 171 चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई. बतायाक कि शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
हाउस अरेस्ट से नहीं डरेंगे, लोकतंत्र बचाने में करते रहेंगे संघर्ष : भूधर नारायण मिश्रा
राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप कॉल पर लगाई आंशिक पाबंदी, कानून उल्लंघन का आरोप
मरीज मौत मामले में मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य ने दी सफाई, कहा- दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया 44वें दीक्षांत समारोह के लोगो का अनावरण