रांची, 30 अप्रैल .
झारखंड समाज कल्याण कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय की शिकायत पर आंगनबाड़ी केंद्रों को घटिया मोबाइल देने के मामले की जांच होगी. इस संबंध में कल्याोण विभाग के संयुक्त सचिव राजेश प्रजापति ने बुधवार को आश्वासन दिया है. इसके अलावा सचिव ने आंगनबाडी केंद्रों को पोषाहार में मिलावट, लगभग 10 माह से मानदेय बंद होने और केंद्रों के बकाया मकान किराया सहित अन्य समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही है.
संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ और सभी संगठनों से संयुक्त रूप से शक्तिशाली बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार भी वेतन सुविधाओं को बढ़ाने पर विचार कर रही है. अब देश के किसी भी राज्य में आंगनबाडी कर्मियों पर शोषण का हंटर नहीं चलने दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला आंगनबाडी केंद्रों के कर्मियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि संघ ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी समस्याओं से अवगत करा दिया है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ईडी ने पूर्व विधायक के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ की संपत्ति की जब्त
Dwayne Bravo से आगे निकले Josh Hazlewood, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट झटककर इस खास लिस्ट में छोड़ दिया है पिछे
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ येˈ 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए!
'वोटर अधिकार यात्रा' पर बोले जीतन राम मांझी, तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा विपक्ष
कन्या राशि वाले ध्यान दें! 17 अगस्त को ये होगा आपके साथ