उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि. स). अवैध खनन के खिलाफ मंगलवार को चोपड़ा ब्लॉक में मंगलवार को अभियान चलाया गया. चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई.
चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा ने कहा कि मानसून के दौरान नदी से रेत निकालना प्रतिबंधित है. प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है. फिर भी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रेत की खनन हो रही है. इसी के खिलाफ सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया गया है. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जबकि 12 थर्मोकपल बोर्ड समेत कुछ रेत खनन उपकरण नष्ट किये गए है. वहीं, एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त किये गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश
मप्र में आपदा प्रबंधन को नई दिशा देने की तैयारी, भोपाल में बुधवार को उच्चस्तरीय सम्मेलन
भगवान शिव ही नहीं, शिवलिंग में विराजता है उनका पूरा परिवार, जानिए सबका स्थान
शेख जाएद स्टेडियम में आया मोहम्मद नबी का तूफान, आखिरी 10 गेंद पर बने 43 रन
2.45 रुपए के लालच में 23 मासूमों की जान! डॉक्टर ने कमीशन के चक्कर में बच्चों का सौदा कर दिया