बागपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बागपत जिले की दोघट पुलिस ने गौ हत्या मामले में फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. औरंगजेब पर गौतस्करी और गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं.
दोघट थाना पुलिस व मिशन शक्ति की टीम ने दोघट थाने पर दर्ज मुकदमो के कुख्यात अपराधी औरंगजेब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. औरंगजेब पर 25000 का इनाम है. शुक्रवार की रात औरंगज़ेब हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. दोघट पुलिस ने उसको कन्नड़ से पालडी मार्ग पर ललकारा. जिसके बाद औरंगजेब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में औरंगजेब के पैर पर गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि औरंगजेब गौ तस्करी, गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है और काफी समय से फरार चल रहा था. औरंगजेब बागपत जिले के ही पालड़ी गांव का रहने वाला है इसके खिलाफ दोघट थाने पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोघट पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
तमन्ना भाटिया ने नवरात्रि को बताया आत्म-खोज का अवसर, साझा किया भक्ति का वीडियो
पंजाब में नकली खाद-बीज विक्रेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई: भगवंत मान
बिग बॉस 19: अमाल मलिक बोले- अगर मैंने सबूत दिखाए होते, तो गौहर खान की बोलती बंद हो जाती
ईडी का बड़ा एक्शन, गोवा के बिग डैडी कैसिनो समेत कई राज्यों में मारी रेड
हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह बने नए प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिला विधायक दल का नेतृत्व