पानीपत, 29 अप्रैल . पानीपत के इसराना उपमंडल के गांव लाखू बुआना में सरपंची के विवाद काे लेकर मंगलवार काे जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी पहलुओं पर सुनने के बाद पुनः मतगणना के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने पानीपत चुनाव अधिकारी एवं डीसी को निर्देश हैं कि वे ग्राम पंचायत बुआना लाखू के सरपंच पद के लिए बूथ संख्या 69 पर सात मई को अपनी देखरेख में दोबारा मतगणना करवाएं.
आदेशों में कहा है कि उम्मीदवार अपने साथ एक प्रतिनिधि ले जाने के हकदार होंगे. डीसी, को निर्देश दिया गया है कि वे उम्मीदवारों को पुनर्मतगणना के समय और स्थान के बारे में सूचित करें. पुनर्मतगणना की वीडियोग्राफी की जाए. परिणाम वाली रिपोर्ट बूथ संख्या 69 में पुनर्मतगणना के लिए नौ मई तक जमा करवानी होगी.
पंचायती राज संस्थाओं के तहत दो नवंबर को संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में गांव बुआना लाखू में एक अफसर की मामूली चूक की वजह से कुछ घंटे के लिए दो सरपंच बन गए थे. प्रशासन ने भी दोनों को विजेता का प्रमाणपत्र दे दिया था, लेकिन कुछ ही देर में यह गलती भारी पड़ गई. रि-काउंटिंग से जीता हुआ विजेता हार गया. अफसरों ने जब पड़ताल की तो गलती पकड़ में आ गई. जिसके बाद रात में ही परिणाम संशोधित कर विजेता को प्रमाणपत्र देकर दूसरे को दिए गए प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है.यहां प्रत्याशी मोहित को मिले वोट कुलदीप के खाते में जुड़ गए और कुलदीप के वोट मोहित के खाते में जुड़ गए. जिसके बाद सभी बूथों के योग के आधार पर कुलदीप को विजयी घोषित कर दिया गया. कुलदीप को विजेता का प्रमाणपत्र भी दे दिया गया. गलती पकड़ में आने पर रिजल्ट को बदलते हुए मोहित को विजेता घोषित किया गया.मोहित मलिक ने कहा कि उनकी वोट 1051 थीं. उन्हें 51 वोटों से विजय मिली है. पहले अफसरों की गलती की वजह से सभी बूथों का योग सही नहीं हुआ. शिकायत दी तो इसकी पड़ताल की गई और गलती पकड़ में आई. जिसके बाद प्रशासन ने गलती सुधारी, लिखित में भी दिया और विजेता प्रमाणपत्र भी दिया.रिकाउंटिंग में हारे कुलदीप ने कहा कि पहले वह जीता था, इसलिए वह ही विजयी है. अफसरों ने रिजल्ट घोषित करने के बाद उसे प्रमाण पत्र दिया था. दूसरे को प्रमाण पत्र देने की सूचना किसी भी अधिकारी ने कोई फोन या मैसेज से उसे नहीं दी थी.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पुलिस पर मुंबई में विहिप कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप, प्रदर्शन की तैयारी
ओसाका विश्व एक्सपो में सछ्वान सप्ताह का शुभारंभ
सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की टीम का स्पेन-स्वीडन दौरा संपन्न, निवेश के कई प्रस्तावों पर बनी सहमति
भारत से डील करना बाक़ी देशों की तुलना में ज़्यादा आसान: अमेरिका
मध्य प्रदेश : 400 साल पुरानी पारंपरिक कला नंदना प्रिंट में प्राकृतिक रंगों का होता है इस्तेमाल, जल्द ही मिलेगा जीआई टैग