फिरोजाबाद, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . थाना पचोखरा व मिशन शक्ति पुलिस टीम ने sunday शाम चोरी में वांछित शातिर अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थानाध्यक्ष थाना पचोखरा पारुल मिश्रा मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ sunday शाम क्षेत्र में गश्त पर थी. तभी उन्होंने सूचना पर चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन पुत्र ग्रीश चन्द निवासी नई आबादी रहना एकता नगर थाना उत्तर को पशु पैठ तिराहा नारखी रोड़ से श्रीनगर की तरफ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जबकि इसका एक साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व भारी मात्रा में चोरी हुए आभूषण बरामद हुए हैं.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग` भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
भूलकर भी चेहरे की इस जगह पर` पिंपल न फोड़ें, सीधा दिमाग पर होता है असर
मप्रः पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व, हाउसफुल रही बुकिंग
उज्जैन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन गुरुवार को
सीपीआई एम ने आरएसएस पर डाक टिकट और नए सिक्के को लेकर केंद्र की आलोचना की