– आतिशबाजी और हिंगोट-रॉकेट के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
भोपाल, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में आज रात हरि-हर मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां वैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर भगवान महाकाल की रजत पालकी गुदरी चौराहा और पटनी बाजार से होती हुई गोपाल मंदिर पहुंचेगी, जहां हरि (भगवान विष्णु) और हर (भगवान शिव) के मिलन की परंपरा निभाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन महाकाल भगवान सृष्टि का भार श्रीहरि विष्णु को सौंपते हैं. विशेष पूजन-अर्चना के साथ हजारों श्रद्धालु इस अनूठे मिलन के साक्षी बनेंगे.
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे मार्ग पर सीसीटीवी, बैरिकेडिंग और दमकल तैनात हैं. वहीं, उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आदेश जारी कर Indian नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 (1) के तहत 03 एवं 04 नवंबर की मध्य रात्रि में होने वाले हरिहर मिलन (वैकुण्ठ चतुर्दशी समारोह) के दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में आतिशबाजी एवं हिंगोट रॉकेट के उपयोग व चलाने एवं हिंगोट/रॉकेट के निर्माण कर विक्रय करने एवं संधारण करने को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है.
पुराणों के अनुसार, देव शयनी एकादशी से चार माह के लिए भगवान विष्णु पाताल लोक में राजा बलि के यहां विश्राम करने चले जाते हैं, तब पृथ्वी लोक की सत्ता शिवजी के पास होती है. फिर जब देव उठनी एकादशी पर विष्णुजी जागते हैं तो बैकुंठ चतुर्दशी के दिन शिवजी यह सत्ता पुनः विष्णुजी को सौंपकर कैलाश पर्वत पर तपस्या के लिए लौट जाते हैं. इसी परंपरा को हरि-हर कहते हैं.
Madhya Pradesh के उज्जैन में हर साल इस परम्परा का निर्वहन किया जाता है. इस बार भी वैकुंठ चतुर्दशी पर Monday रात 11 बजे महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में विशेष पूजन के बाद बाबा महाकाल की रजत पालकी सवारी निकलेगी. यह सवारी गुदरी चौराहा, पटनी बाजार से होकर गोपाल मंदिर पहुंचेगी. गोपाल मंदिर में भगवान श्रीहरि का विशेष पूजन होगा. महाकाल के पुजारी बिल्वपत्र की माला श्रीहरि को अर्पित करेंगे, जबकि गोपाल मंदिर के पुजारी तुलसी की माला महाकाल को समर्पित करेंगे. इसी प्रतीकात्मक क्षण में भगवान शिव सृष्टि संचालन का भार विष्णु को सौंप देते हैं.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि हरि-हर मिलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सवारी मार्ग पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. Superintendent of Police प्रदीप शर्मा ने बताया कि सवारी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. दमकल दल तैनात हैं और प्रतिबंधित आतिशबाजी या हिंगोट फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हरिहर मिलन देखने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. श्रद्धालु सड़कों पर दीपदान और पुष्पवर्षा करते हुए बाबा का स्वागत करते हैं. यह दृश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सृजन और पालन की शक्तियों का अद्वितीय संगम है. —–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Delhi News: दिल्ली में शराब दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, अब इन एरिया में भो खोल सकेंगे ठेका; सरकार ने दी मंजूरी

Health Tips- शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता हैं नुकसानदायक

Hair Fall Problem: क्या मासिक धर्म के दौरान आपके बाल बहुत झड़ते हैं? विशेषज्ञ बता रहे हैं कारण और कारगर उपाय

Health Tips- डार्क चॉकलेट के सेवन से मिलते हैं ये फायदे, जानिए कैसे करना हैं सेवन

ट्रंप के टैरिफ का असर होगा कम... नई रणनीति का दिखेगा असर, PM मोदी संग मीटिंग में किस बात को लेकर चर्चा





