प्रयागराज, 23 अप्रैल . कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के समीप किराए पर रह रहे बस्ती के छात्र का शव बुधवार को कमरे में फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मस्जिदया गांव निवासी संजीव कुमार मौर्य 24 वर्ष पुत्र रामलोट मौर्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पास किराए का कमरा लेकर रहता था. बुधवार सुबह आशंका होने पर पड़ोस में रहने वालों ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया. यह जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके परिवार से सम्पर्क किया और विधिक कार्रवाई की. जांच शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Farmers Can Get Up to ₹90,000 Grant for Building Water Tanks—Eligibility and Application Process Explained
मुंह की बदबू और कीड़ों से छुटकारा – एक हर्बल उपाय से दो फायदे
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ ♩
हिमाचल में छोटी प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध, वाहनों में कूड़ेदान लगाना अनिवार्य
राज्य में बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए कुशल प्रबंधन की आवश्यकता: राधाकृष्ण किशोर